बिलासपुर: अवैध पेड़ कटाई मामले में डिप्टी रेंजर और दो वन रक्षक सस्पेंड

बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी के मामले में वन विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिले के सोठी जंगल में हो रही अवैध कटाई की लगातार शिकायतों के बाद डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने डिप्टी रेंजर हफीज खान और दो वन रक्षकों, चंद्रहास तिवारी और बहरोन लाल को सस्पेंड करने का बड़ा फैसला लिया है।

क्या है मामला?

बीते कुछ दिनों से सोठी जंगल में कीमती सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी। तस्करों ने दो सप्ताह के भीतर 40 सागौन पेड़ों को काटकर उनके लठ्ठों को जंगल के नाले में छिपा दिया था, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। वन विभाग की ओर से लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताया गया, क्योंकि पेड़ों की सुरक्षा के बावजूद यह घटना घटी।

डीएफओ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी बनाई, जिसने अपनी रिपोर्ट में डिप्टी रेंजर और दोनों वन रक्षकों की अनियमितता की पुष्टि की। इसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है। अब डिप्टी रेंजर लोकमणी त्रिपाठी और अन्य कर्मचारियों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है।

इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।