छत्तीसगढ़: कोटा में वैक्सीन से बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में वैक्सीन से दो बच्चों की मौत के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने उस बैच की वैक्सीन का उपयोग तुरंत रोकने का आदेश दिया है, जब तक राज्य स्तरीय जांच पूरी नहीं हो जाती।

शनिवार को कोटा के पटेटा कोरिपारा आंगनबाड़ी केंद्र में 8 बच्चों को BCG और पेंटा वन के टीके लगाए गए थे। टीका लगने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और बाकी 6 बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर होते देख, बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया है।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने एक 5 सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच टीम गठित की है। टीम सोमवार को बिलासपुर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मंत्री ने साफ किया है कि जांच पूरी होने तक उस वैक्सीन बैच का इस्तेमाल बंद रहेगा। अगर किसी की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।