पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में गड्ढे में गिरा सांड, एसडीआरएफ टीम ने बचाया

दुर्ग: कंट्रोल रूम दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार, पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी कदम प्लाजा में बन रहे एक नए मकान के गड्ढे में 10 फीट गहरे में एक सांड गिर गया। इस सूचना के बाद, दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला और सुपुर्द किया। इस अभियान में एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय दिया।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने मिलकर तेजी से काम किया और सांड को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। इस अभियान में एसडीआरएफ टीम के सदस्य Sk=184,191,291,11, 119,63,228,314 और चालक शकील खान शामिल थे।

एसडीआरएफ की टीम की इस तेजी और तत्परता से सांड को सुरक्षित निकालकर इलाके के निवासियों को राहत पहुंचाई गई।

You cannot copy content of this page