गरियाबंद: आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को चाभी सौंपी। इस मौके पर ग्राम पंचायत हरिगवां के हितग्राही श्री भूखना और ग्राम पंचायत करासी के हितग्राही श्री जगरनाथ को उनके सपनों का आशियाना मिला।
मंत्री श्री नेताम ने दोनों हितग्राहियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधे भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और सिकलसेल के 09 मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सौंपे। इसके अलावा, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड और महिला बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, पूर्व विधायक श्री सिद्धनाथ पैकरा, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री रामकिशुन सिंह, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक उपस्थित रहे।