गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उड़ीसा सीमा से लगे मोंगरा गांव में पुलिस ने 30 नग हीरे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उड़ीसा सीमा पार कर हीरे को बेचने के लिए मोंगरा की ओर बढ़ रहे थे, जब छुरा पुलिस ने नाकाबंदी कर इन्हें दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चन्द्रशेखर ठाकुर (55 वर्ष) ग्राम मोंगरा, सदाराम ओटी (43 वर्ष) ग्राम घोटपानी और आनंदराम मरकाम (35 वर्ष) ग्राम बड़े घोटपानी के निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए 30 नग हीरे की कीमत ₹1,30,000 है, जबकि आरोपियों की मोटरसाइकिलों की कुल कीमत ₹90,000 है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।