उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को हाथरस जिले में मंगलवार को हुए धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ से 121 लोगों की मौत के मामले में सिकंद्रा राऊ थाना में FIR दर्ज की है। हालांकि, ‘सत्संग’ का आयोजन करने वाले भोले बाबा का नाम FIR में शामिल नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भगदड़ के बाद हाथरस का दौरा किया। इस भगदड़ में मंगलवार को 121 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले, राज्य सरकार ने इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को ₹2 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी।