भिलाई। भिलाई के रुआंबाधा क्षेत्र स्थित हाई सिक्योरिटी NSPCL कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने कॉलोनी के दो घरों में सेंध लगाते हुए करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की है। चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कॉलोनी की टाइट सिक्योरिटी और 24 घंटे तैनात गार्ड्स को भी मात दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की पहली घटना ATPC सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल के घर में हुई है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 14 जून को हैदराबाद गए थे और 17 जून की सुबह जब वापस लौट रहे थे, तो उनके पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उनके घर का दरवाजा खुला होने की सूचना दी। निशांत ने मयुरेश को दरवाजे की फोटो भेजी, जिससे उन्हें तुरंत ही चोरी का शक हुआ। पुलिस को सूचना देने के बाद जब वे घर पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के दरवाजे खुले हुए थे। चोर उनके घर से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी और 25 हजार नकद सहित करीब 24 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए थे।
CCTV फुटेज में मिले आरोपी
NSPCL कॉलोनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद चोरी की इस वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कॉलोनी में गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं और पूरा क्षेत्र CCTV सर्विलांस में रहता है। पुलिस ने कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों के फुटेज चेक किए, जिसमें चार आरोपियों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।