पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने लंबित धान बोनस राशि कुल 1000 रुपये के वितरण के निर्देश दिए हैं। इस दिन राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लिए 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रू. धान उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के तहत, राज्य सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में ‘धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना’ (धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना) के लिए धन आवंटित किया है। सुशासन दिवस कार्यक्रम सुबह 10 बजे शहरी निकायों में अटल चौक पर शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधि और आम जनता ‘सुशासन स्थापित करने’ का संकल्प लेंगे। इस कार्यक्रम में श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन भी शामिल होगा। उत्सव की तैयारी के लिए, राज्य सरकार ने 25 दिसंबर तक शहरी निकायों में मौजूदा ‘अटल स्तंभ’ की सफाई और आवश्यक मरम्मत का निर्देश दिया है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर को शुरू होगा। प्रदेश भर के सभी नगरीय निकायों में शासन दिवस ‘अटल संध्या’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक कवि सम्मेलन, अटल जी को समर्पित एक कविता पाठ, ‘अटल विचार संगोष्ठी’, एक निबंध प्रतियोगिता और दिवंगत प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व और कार्य पर केंद्रित एक प्रदर्शनी शामिल होगी।