ट्रक ने मारी ठोकर, ट्रेक्टर सवार युवक की मौत, पुलिस को चालक की तलाश

राजनांदगांव बायपास पर मंगलवार की दोपहर घटित सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक टे्रक्टर पर सवार था। ट्रक द्वारा ट्रेक्टर को ठोकर मारे जाने से वह नीचे गिर गया और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इस मामले में पुलगांव पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ दफा 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना राजनांदगांव बायपास पर मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे घटित हुई। ट्रक क्र. एमएच-40 बीएल-3124 के चालक से टे्रक्टर को ओव्हर टेक करने के प्रयास में ठोकर मार दी। जिससे टेक्टर पर सवार अंजोरा ढाबा निवासी एनु कुमार नेताम (22 वर्ष) बैलेंस बिगडऩे से नीचे गिर गया और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। एनु की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलगांव पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।