नगरीय निकाय चुनाव, धमधा नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशियों की भाजपा ने की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्ग जिले की धमधा नगर पंचायत के प्रस्तावित निर्वाचन के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। दुर्ग लोकसभा प्रवक्ता सतीश समर्थ ने फोर्थ नेशन को बताया कि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धमधा नगर पंचायत स्थित सभी 15 वार्डो के प्रत्याशियों की अधिकृत सूची मंगलवार को जारी की गई है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जारी सूची के अनुसार धमधा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से सुभद्रा देवांगन, वार्ड 2 से मलिक मोहम्मद कुरेशी ,वार्ड 3 से अरुणी दानी, वार्ड 4 से विजेंद्र दानी ,वार्ड 5 से भूषण धीवर ,वार्ड 6 से प्रतिमा यादव, वार्ड 7 से शशि यादव, वार्ड 8 से चेतन सोनकर, वार्ड 9 से पीयूष ताम्रकार, वार्ड 10 से मेनका राकेश सोनी, वार्ड 11 से कुमारी बाई डोंडरे, वार्ड 12 से राजेंद्र ताम्रकार, वार्ड 13 से कुंजीलाल ताम्रकार, वार्ड 14 से पवन साहू ,वार्ड 15 से हीरौंदी बाई साहू को भाजपा द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।