भिलाई (छत्तीसगढ़)। कुम्हारी पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक और गांजा तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने नैनो कार से तस्करी कर रायपुर से लाए जा रहे अवैध गांजा को जब्त किया गया है। इस मामले में भिलाई निवासी शातिर वृद्ध पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसके कब्जा से 18 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता था चला कि संग्राम चौक कैम्प 01 निवासी बलीराम ठाकुर (68 वर्ष) अपनी टाटा नैनो कार में महासमुंद की ओर से गांजा भरकर लाता है। जिसे भिलाई में चिल्हर विक्रेताओं को बेचता है कि सूचना पर टीम द्वारा बलीराम ठाकुर की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान जानकारी सामने आई कि वह अपनी नैनो कार से रायपुर की ओर गया है जिससे थाना कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत टोल प्लाजा में चेकिंग हेतु तैनात बल को सचेत किया गया।

टाटा नैनो क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 9212 जो कि रायपुर की तरफ से दुर्ग की ओर आ रही थी उसे रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पिछली सीट के पीछे एक गुप्त खांचे से 18 पैकेटों में भरा तकरीबन 18 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती तकरीबन 02 लाख रूपये का भरा मिला। जिसे बरामद कर आरोपी के विरूद्ध मौके पर विधिवत् नारकोटिक्स एक्ट के कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से एएसआई शमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र मढ़रिया, चन्द्रशेखर बंजीर, कांस्टेबल अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, डी प्रकाश, गुनित कुमार, नितिन सिंह थाना कुम्हारी से हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह, कांस्टेबल बंटी सिंह, विजय धुरंधर, ओम प्रकाश एवं चालक आरक्षक यशवंत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
