नगरीय निकाय चुनाव, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए कक्ष निर्धारित

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए कक्ष निर्धारित कर दिया गया है। नगर पालिका निगम दुर्ग/ भिलाई के सभी वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कलेक्टोरेट के पीछे से प्राप्त किया जा सकता है।
नामांकन पत्र जमा करने  के लिए नगर पालिका निगम दुर्ग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 12 के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 31 को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 से 24 के लिए कक्ष क्रमांक 33, वार्ड क्रमांक 25 से 36 के लिए कक्ष क्रमांक 29, वार्ड क्रमांक 37 से वार्ड 48 के लिए कक्ष क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 49 से वार्ड क्रमांक 60 के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 को निर्धारित किया गया है ।
इसी तरह नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 3 तथा वार्ड क्रमांक 10 का नामांकन पत्र जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 32 में जमा किया जाएगा। अन्य नगरीय निकाय के लिए निर्धारित स्थान के अनुसार नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 12 के लिए कार्यालय नगर पालिका परिषद कुम्हारी के कक्ष क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 13  से  24 के लिए कार्यालय नगर पालिका परिषद कुम्हारी के कक्ष क्रमांक 2 को निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद अहिवारा अंतर्गत  वार्ड क्रमांक 1 से 7 के लिए नगर पालिका परिषद अहिवारा के कक्ष क्रमांक 2 एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 के लिए नगर पालिका परिषद अहिवारा के कक्ष क्रमांक 3 को निर्धारित किया गया है। नगर पंचायत धमधा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 7 के लिए कार्यालय तहसीलदार धमधा कक्ष क्रमांक 2 एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 के लिए कार्यालय तहसीलदार धमधा के कक्ष क्रमांक 3 को  निर्धारित किया गया है। नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन तथा नगर पंचायत उतई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 के लिए शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई के कक्ष क्रमांक 22 को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए निर्धारित किया गया है।
यहां करें निर्वाचन नामावली का निरीक्षण
निर्वाचन नामावली अवलोकन तथा विक्रय के लिए कार्यालय भू-अभिलेख कक्ष क्रमांक 20 दुर्ग को निर्धारित किया गया है।
3 व्यक्तियों के साथ जमा कर सकेंगे नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थी के साथ रिटर्निग आफिसर के कक्ष में वाले व्यक्तियों की संख्या भी निर्धारित की है। जारी निर्देश के अनुसार कक्ष में अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक, समर्थक के साथ एक अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति रहेगी। इस प्रकार अभ्यर्थी के तीन व्यक्ति नामांकन जमा करने के दौरान प्रवेश कर सकेंगे।

You cannot copy content of this page