गरीबों को आवास दिलाने के नाम पर ठगी : शातिर महिला ठग गिरफ्तार, फर्जी आदेश जारी कर वसूलती थी रकम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस पडताल में इस माध्यम से एक महिला द्वारा हितग्राहियों से करोड़ों की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है। हितग्राहियों को विश्वास दिलाने आवास आवंटन का फर्जी आदेश महिला द्वारा जारी कर दिया जाता था। पुलिस द्वारा तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है।

जानकारी के अनुसार सुपेला पुलिस के सामने में चिंगरीपारा निवासी राकेश चौसरे ने वर्ष 2020 में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसका अपने परिचिति रमेश के माध्यम से ज्योति सोनी (26 वर्ष) जोन-2 केएलसी काली मंदिर के पास खुर्सीपार से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान ज्योति सोनी ने बताया था कि वह सरकारी अधिकारी है और प्रधान मंत्री आवास दिलाने का काम करती है। राकेश को ढाई लाख रूपये में मकान दिलाने की बात कहीं।

ज्योति सोनी की बातों से प्रभावित होकर राकेश ने ढाई लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम दिया। ज्योति सोनी द्वारा बताया था कि जल्द ही मकान मिल जायेगा एवं आपके अलावा और किसी भी व्यक्ति को  मकान की आवश्यकता हो तो बताना उनको भी दिलवा देंगे। इस पर विश्वास कर अपने जान पहचान के लगभग 8-10 लोग से भी प्रधान मंत्री आवास दिलाने के नाम पर अपने अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी किया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना सुपेला में धोखाधडी का रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था।

जिसके बाद आरोपी महिला ज्योति सिंह लगातार फरार थी। इसी दौरान एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव तथा सीएसपी भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी रूआबांधा दुर्ग में अभियान रेड कार्यवाही के दौरान संदेहियो को पकड़ा गया। इस दौरान ठगी की आरोपी ज्योति सोनी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई।