टिफिन डिब्बा से साढ़े सात लाख रुपए की हिरोइन बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार, पंजाब से लाकर खपाते थे छत्तीसगढ़ में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के कारोबार पर लगाम कसने दुर्ग पुलिस के जारी अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक महिला के कब्जे से साढ़े सात लाख रुपए का नशीला पदार्थ बरामद किया है। यह नशीला पदार्थ महिला का पति पंजाब से लाता था और इसे छत्तीसगढ़ में खपाया जाता था। पुलिस के अनुसार बरामद नशीला पदार्थ हिरोइन (चिट्टा) है। पति-पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

मामला वैशाली नगर थाना का है। पुलिस को 17 जून शनिवार को प्रेम नगर केम्प-1 में एक महिला द्वारा ब्राउन शुगर बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर महिला को पुलिस टीम ने कब्जा में लिया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता- म0न0-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई की रहने वाली बतायी।

जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मादक पदार्थ (चिट्टा) वजन 147.860 ग्राम किमती 7,40,000 रूपये, बिक्री में तौल इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल (कागज) तथा बिक्री रकम 24070/- रूपये बरामद किए गए।

मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर बतायी कि उसका दूसरा पति दलबीर सिंग द्वारा पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) खरीद कर लाकर बिक्री करने को देता था। आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) स्वयं पंजाब से लाकर देता है एवं रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव व अन्य जगहो पर भी माल को खपाना बताया। आरेापी दलबीर सिंह के कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720/- रूपये समक्ष गवाह से जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर नूतन सिंग पति घनश्याम सिंह तथा उसके दूसरे पति दलबीर सिंह पिता रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्यवाही में थाना वैशाली नगर टीआई इंस्पेक्टर त्रिनाथ त्रिपाठी, एसआई कमला यादव, एएसआई राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, आवेश सिद्धिकी, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, रवि यादव, दिनेश जयसवाल, नितेश पाण्डेय, राजकुमार यादव, महिला कांस्टेबल रूखमणी साहू, नम्रता सिंह एवं सिविल टीम से जुनैद सिद्धिकी, नियाज खान, भीम यादव, शैलेष, आशीष प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।