दुर्ग (छत्त्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र साहू ने क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल पर राज्य सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सांसद बघेल से कहा है कि वे इस प्रकार की बयानबाजी करने की बजाए केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर राज्य के किसानों व मजदूरों को उनका हक दिलाने की दिशा में प्रयास करें।
जारी लिखित वक्तव्य में राजेन्द्र साहू ने बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों से 2500 रु. क्विंटल की दर से धान खारीदी का विरोध केंद्र शासित भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा चौदहवें वित्त की अप्रैल माह में जारी होने वाली पहली किश्त की राशि 500 करोड़ रु. व अक्टूबर माह में जारी होने वाली दूसरी किश्त की राशि 500 करोड़ रु. अब तक आवंटित नहीं की गई है। जिससे राज्य के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे है। मनरेगा के माध्यम से कराए गए कार्यो का भुगतान भी अब तक अप्राप्त है। उन्होंने सांसद विजय बघेल को सलाह दी है कि राज्य सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की बजाए केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास करें। वक्तव्य में राजेन्द्र साहू ने राज्य शासित भूपेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित में कार्य किए जाने का दावा करते हुए सरकार की सराहना की है।