मनाया गया प्रीतपाल का जन्म दिवस, सांसद ने दी बधाई

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल ने उन्हें बधाई दी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के जन्मदिन पर बैंक के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा बैंक सभा भवन में आयोजन किया गया। जिसमें प्रीतपाल बेलचंदन के साथ सांसद विजय बघेल भगवान बलराम के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के पश्चात शामिल हुए। सांसद बघेल की उपस्थिति में केक काटा गया। इस अवसर पर बैंक संचालक रमाकांत द्विवेदी, जयप्रकाश चन्द्राकर, शिवकुमार चन्द्राकर, अजय तिवारी, कमलनारायण वर्मा, संतोष शर्मा, जूजर बद्री, शशिकांत पात्रा, बैंक सीईओ एस.के. निवसरकर, बैंक अधिकारी अपेक्षा व्यास, कुसुम ठाकुर, के.के. नायक, एस.पी. वाहने, ए.एस. खान, के.के. चन्द्राकर, दीनबंधु ठाकुर, फ्रांसिस मेन्डोसा सहित बैंक के पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विपणन अधिकारी हृदेष शर्मा विपणन व आभार प्रदर्शन कर्मचारी संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र देवांगन, ने किया था।