दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद ने मंगलवार को दुर्ग रेंज आईजी की पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण किए जाने से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव की अगुवाई में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पूूर्व आईपीएस विवेकानंद नक्सल प्रभावित बस्तर रेंज का दाायित्व सम्हाल रहे थे।