मांगों के निराकरण का कलेक्टर ने दिया आश्वासन, जय बालाजी के खिलाफ युवक कांग्रेस का आंदोलन स्थगित

कलेक्टर के आश्वासन के बाद रसमड़ा की जय बलाजी कंपनी के खिलाफ जारी आंदोलन को युवक कांग्रेस ने स्थगित कर दिया है। कलेक्टर ने मजदूर हित में युवक कांग्रेस द्वारा की जा रही 5 मांगों का निराकरण शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले 6 दिनों से मजदूरों की 8 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन कर रहे थे। शनिवार को अनशन पर जय बालाजी मजदूर संघ के मंत्री अशोक मिश्रा व जितेन्द्र चंद्राकर बैठे थे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रसमड़ा स्थित जय बालाजी कंपनी के खिलाफ आंदोलनरत युवा कांग्रेस ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। युवा कांग्रेस द्वारा कंपनी के मजूदूरों के लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। 8 मांगों के समर्थन में कार्यकर्ता पिछले 6 दिनों से धरना पर भी बैठे हुए थे। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर.एन. वर्मा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस व जय बालाजी मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर अंकित आनंद से मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने 5 मांगों का निराकरण कंपनी प्रबंधन से चर्चा कर शीघ्र निराकृत करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कंपनी के मजदूरों का बकाया वेतन व बोनस संबंधी मांगों पर कंपनी से चर्चा कर दिलवाने का आश्वसान दिया है। कलेक्टर के इस आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया।
मजदूर संगठन तथा युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहे इस आंदोलन को छठे दिन धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, मजदूर संगठन के मंत्री केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, महामंत्री सुदामा साहू, दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष लवकेश साहू, निखिल खिचरिया, सुशील विश्वकर्मा, सिराज अली, गौरव उमरे आदि ने अपना समर्थन दिया था।