देश में फिर टेंशन दे रहे कोरोना के मामले, 210 दिनों के बाद 1890 नए मामले

नई दिल्ली । देश में कोरोना ने फिर से टेंशन देनी शुरू कर दी है। शनिवार को देश में कोरोना के 1890 नए केस सामने आए थे, जो कि 210 दिनों में सबसे ज्यादा थे। वहीं रविवार को मामूली कमी देखने को मिली। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1805 नए केस रिपोर्ट हुए। वहीं एक सप्ताह में कोरोना की वजह से 29 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं एक सप्ताह पहले 19 लोगों की मौत हुई थी।

बीते साल 22 अक्टूबर के बाद शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज मिले। अक्टूबर में 1988 केस मिले थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। एक सप्ताह में महाराष्ट्र में 1965 मरीज मिले। गुजरात में 1579, केरल में 1333, कर्नाटक में 764, दिल्ली में 681 और तमिलनाडु में 582 केस रिपोर्ट हुए। 19 से 25 मार्च तक के सप्ताह में कुल 8781 मरीज पाए गए। उसके पहले के सप्ताह के मुकाबले संक्रमण में 78 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। बीते 6 सप्ताह में देश में कोरोना संक्रण लगातार बढ़ रहा है। हालांकि मामले दोगुने होने की गति अभी कम है। अभी 8 दिनों में मामले डबल हो रहे हैं। वहीं शनिवार तक की बात करें तब सप्ताह का औसत 1254 केस रहा। 8 दिन पहले यह औसत 626 था। एक स्कूल में 39 लड़कियां कोरोना संक्रमित मिली हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जब लड़कियों की जांच हुई, तब 92 में से 39 लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि कोरोना बीते कुछ महीनों में बेहद कम हो गया था लेकिन खत्म नहीं हुआ था। लोगों ने अब पहले की तरह सावधानी बरतनी भी बंद कर दी है। इसी बीच यह भी बता चला कि कोरोना का सब वेलिएंट 1.16 भी अस्तित्व में आया है। लोग इस वैरिंयट को कोरोना की नई लहर की वजह भी बता रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कोरोना चीन में तबाही मचा रहा था। राहत की बात यह है कि एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। यह हल्का वायरस है और इसके प्रभाव सीमित हैं। इस वायरस के संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आती है। हालांकि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।