नई दिल्ली। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को दूसरा पदक मिला है। नीतू घंघास ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया। पूरे मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि, शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और भारत को आज के दिन प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।
इससे पहले नीतू ने 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलियाई पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी है। यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था। मैच के नतीजे का एलान होने से पहले तक दोनों खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार दिख रही थीं, लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी।