छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित होने पर बेमेतरा सिटी प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)अजीत राजपूत। छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित होने पर सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह कानून आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभ में यह विधेयक पारित होने का जिले के पत्रकारो ने स्वागत किया।

बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 विधानसभा में पारित हो चुका है। इस संबंध में सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक महेश दुबे ने कहा कि बहुत दिनों से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए कानून बनाने की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था जिसे छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  विधानसभा में पारित कराकर पत्रकारों को समुचित सुरक्षा की व्यवस्था किया है जिसके लिए पत्रकार सदैव आभारी रहेंगे वहीं संरक्षक प्रकाश जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने सदैव पत्रकारों के हित को ध्यान में रखा और पत्रकार सुरक्षा कानून पास कराया गया है। जो निसंदेह प्रशंसनीय है। जिसके लिए हम सब पत्रकार मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून 2023 पास होना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है सलाहकार किशोर तिवारी ने भी मुख्यमंत्री का को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कानून से निश्चित तौर पर पत्रकारों की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता बनी रहेगी। सिटी प्रेस क्लब के महासचिव अमीन पप्पू रवानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर मुख्यमंत्री ने अपने किए गए वादे को अमलीजामा पहनाया। जिससे सभी पत्रकारों को निश्चित तौर पर सुरक्षा मिलेगी इसके लिए हम सब पत्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आभारी हैं।

इनके अलावा पत्रकार प्रसून शुक्ल दिनेश दत्त दुबे अनिल त्रिपाठी आनंद साहू अरविंद पुरी गोस्वामी  सुरेंद्र मेडी धीवर योगेश राजपूत अजय शुक्ला ममता ग्वाल वंशी आशीष कांठले अनीश मेमन ने भी पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।