बस ने तीर्थयात्रियों को कुचला पांच की मौत छह गंभीर घायल

देहरादून। चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन दुःखद हादसा हो गया। मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस के ब्रेक का प्रेशर फेल होने के कारण बस ने अनियंत्रित हो तीर्थयात्रियों को कुचल डाला। घटना में चार तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 5 से 6 मेला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अवसर पर घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां से 2 से 3 यात्रियों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी तो उसके ब्रेक का प्रेशर लीक होने के कारण ब्रेक ने काम नहीं किया और बस ने कई तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं सड़क दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लेने कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या उप जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और उन्हें सरकार द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया। वही उन्होंने माँ पूर्णागिरि से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की। बता दे कि टनकपुर स्थित ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई।