साधना प्लस न्यूज द्वारा आयोजित नारी शक्ति के उल्लेखनीय कार्यों को किया गया सम्मानित

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मान किया गया , जिसमें प्रशासनिक वर्ग एवं अन्य सभी वर्गों की महिलाओं को आमंत्रित किया गया ,

जिसमे साधना प्लस न्यूज़ द्वारा उन सभी महिलाओं को सम्मान किया गया जो उल्लेखनीय कार्यों के लिए सराहनीय थे , जिसमें उपस्थित विशिष्ट अतिथि में भावना पांडेय की अध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब भिलाई एवं ब्यूरो चीफ दैनिक अंग्रेज़ी अख़बार सेंट्रल क्रोनिकल , डॉ मानसी गुलाटी गुलाटी नर्सिंगहोम दुर्ग , श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक पोस्ट ऑफिस सिविक सेविक सेंटर ब्रांच , हंसा शुक्ला प्रिंसिपल शंकराचार्या कॉलेज हडको , डीएसपी शिल्पा साहू , ममता शर्मा टी आई नेवाई थाना, दीप्ति कौर खुराना जो की डायरेक्टर खालसा कॉलेज दुर्ग ,पायल जैन समाज सेवी दुर्ग इंन सभी का सम्मान हुआ एवं अन्य सभी महिलायें जो अपने जीवन में उल्लेखनीय कार्य किए हर वर्ग में उनको सम्मान किया गया , वह छात्रा जो अपने पढ़ाई के साथ ज़ोमोटो में फ़ूड डिलीवरी का कार्य करते है , एवं स्व सहायता समूह , दिव्यांग ई रिक्शा चालक , नेत्रहिन सुरभि जो मुख्य आकर्षण रही जिसने देश रंगीला गाना में डांस भी किया। यह कार्यक्रम साधना प्लस न्यूज़ के ब्यूरो चीफ़ राहुल पटेल जी के द्वारा किया गया।