एक माह बाद मिली लापता युवती, दैहिक शोषण की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

घर से लापता युवती लगभग एक माह बाद उसके परिजनों को मिली है। लापता युवती की तलाश पुलिस को भी थी। बरामदगी के बाद युवती ने एक युवक पर अपना दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लापता युवती के साथ दैहिक का यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। 26 वर्षीय युवती बीती 18 सितंबर को अपने घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों द्वारा तलाश किए जाने पर युवती के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नही मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की पतासाजी प्रारंभ की थी। लगभग एक माह बाद 28 अक्टूबर को युवती के चाचा ने युवती के मिलने की जानाकरी पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि तितुरडीह निवासी जगेश उर्फ गोलू तांडी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रायपुर ले गया था। जहां उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद वह उसे गोंदिया, भंडारा, राजनांदगांव ले गया, वहां भी युवती के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाए। जिसके बाद आरोपी युवती को दुर्ग में छोड़ गया और इस संबंध में किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मोहन नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ दफा 376, 560 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।