दीवाल तराई कर रहे भतीजे की चाचा ने अपने बेटों के साथ की पिटाई, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

नए बने मकान की दीवाल की तराई करने से उपजे विवाद पर चाचा ने अपने भतीजें की पिटाई कर दी। इस मारपीट में चाचा के बेटों ने भी साथ दिया। मामले की शिकायत पुलगांव थाना में पीडि़त ने की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चाचा व उसके दो बेटों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघेरा का है। बघेरा निवासी राजू निर्मलकर (34 वर्ष) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में मकान बनवाया है। इस मकान के बगल में ही राजू के चाचा माखन का भी मकान है। बुधवार की सबेरे राजू अपने नए मकान की दीवाल की तराई के लिए पानी डाल रहा था। जिस पर उसके पडौसी चचेरे भाई ने आपत्ति की इस आपत्ति को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान चाचा माखन निर्मलकर अपने दूसरे बेटे मुकेश के ासथ मौके पर पहुंच गया और तीनों ने मिलकर राजू की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलगांव पुलिस ने आरोपी माखन, दिलीप, मुकेश के खिलाफ दफा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

You cannot copy content of this page