Weather : दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज बारिश का अनुमान

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलना अभी जारी है। हालांकि, मंगलवार से मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है।वहीं, उत्तराखंड में भी 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी देखी जाएगी। पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है।उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुआ है।

बर्फबारी के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। रविवार को पलचान में लंबा जाम लग गया। बर्फबारी के चलते पलचान से नेहरूकुंड तक चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।उत्तराखंड के जोशीमठ में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। चमोली के जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि रिलीफ कैंप में नोडल ऑफिसर को कंबल, हीटर और जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।