राष्ट्रीय युवा महोत्सव देश की एकता और अखंडता का प्रतीक : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा एवं खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को कहा, राष्ट्रीय युवा महोत्सव देश की एकता और अखंडता का प्रतीक, यह भारत का एक लघु रूप है। वह कर्नाटक के धारवाड़ में 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन बीते बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने किया था।

अनुराग ठाकुर ने युवाओं को वाई-20 वार्ता और वाई-20 वॉक में शामिल होने और विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों का समाधान सुझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम आपके सुझाव जी-20 नेताओं को दस्तावेज के रूप में देंगे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने युवा पीढ़ी से एक स्वच्छ, सुंदर, सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए सरकार की पहल में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया।