3 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे सीएम, निराश जनता लौटी वापस, देर शाम की गई लोकापर्ण व भूमिपूजन की औपचारिकता

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के दुर्ग जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 3 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचने से जनता को भारी निराशा का समना करना पड़ा। कार्यक्रम में शामिल होने जिले भर से लोग दोपहर 12 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। शाम 6 बजे तक सीएम के कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र टूट गया और दूर दराज गाँव से आये लोग वापस लौट गए। फोर्थ नेशन के लिए रितेश तिवारी की रपट…

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 27 सितंबर की उपरांह 3 बजे से रविशंकर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल जिले में 81 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करने वाले थे। इसका साक्षी बनने के लिए जिले की जनता बड़ी बेसब्री से सीएम के आगमन की बाट जोह रही थी। कार्यक्रम के मद्देनजर चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था जिला प्रशासन पिछले चार दिनों से कर रहा था। अंतत: सीएम देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोकार्पण व भूमिपूजन की औपचारिकता पूरी की।

You cannot copy content of this page