सावधान, टीबी अस्पताल खुद हुआ संक्रमित, गन्दगी का ऐसा अलाम कि मरीज क्या, जानवर भी न भटके ऐसे सरकारी अस्पताल के आस पास

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले का टीबी अस्पताल इन दिनों संक्रमण से खुद ही जूझ रहा है। सरकारी अस्पताल के आस पास गंदगी का हुजूम लगा हुआ है। टीबी अस्पताल तक अगर किसी मरीज को दवा या चेकअप कराना हो तो वो 100 बार सोचने के लिए मजबूर होगा कि अस्पताल जाऊ की नही। सूत्रों की माने तो टीबी अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सक और कर्मचारी खुद मरीज बनते जा रहे है अस्पताल परिसर में बदबूदार गंदगी ने आस पास के छेत्रो को भी अपने कब्जे में ले लिया है। टीबी अस्पताल के पास ही जिले का मरचुरी कक्ष भी बना हुआ है और कुछ ही कदम की दूरी पर जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी का दफ्तर भी मौजूद है उसके बाद भी जो तस्वीर टीबी अस्पताल की सामने आई है वो बेहद चिंताजनक है। स्वच्क्षता को लेकर जिले के अधिकारी कई बार अवार्ड ले चुके है और जमीनी हकीकत आप के सामने है। जब सरकारी अस्पताल का ये हाल है तो ऐसे में कैसे टीबी जैसी संक्रामक बीमारी से मुक्त हो पायेगा दुर्ग जिला। आखिर कब तक मे पूर्णत: स्वस्थ हो पायेगा टीबी अस्पताल ये देखने वाली बात होगी।
जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराए जाने पर उन्होंने कहा कि दुर्ग नगर निगम को टीबी अस्पताल परिसर में कचरा न फेंकने के संबंध में कई बार नोटिस भेजा गया है। इसके बावजूद रोक नहीं लगाई जा रही है। एक बार फिर से भेज कर कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए कहा जाएगा।