फ्रांस की गारमेंट कंपनी का टैग लगाकर कर बेच रहा था टी-शर्ट, शिकायत पर पुलिस ने धरा

फ्रांस की गारमेंट कंपनी का टैग लगाकर टी-शर्ट बेचने वालें आरोपी दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत की पड़ताल में दुकानदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट 63 तथा ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103,104 के तहत कार्रवाई की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस की सपड़ में आया दुकानदार जंजगीरी थाना अंडा का निवासी डोमेन्द्र देशमुख है। डोमेन्द्र द्वारा अग्रसेन चौक पर कृष्णा गारमेंटस के नाम से दुकान का संचालन किया जाता है। इस दुकान में फ्रांस की गारमेंट कंपनी लॉक्टेस की टी शर्ट बेचें जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि दुकान में मौजूद लॉकेट्स कंपनी की टी-शर्ट नकली है। टी-शर्ट पर लाकेट्स के ब्रांड नेम स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर मोहन नगर पुलिस ने पड़ताल की और दुकान में लगभग 10 हजार रु. की कीमत की 29 टी-शर्ट बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। मामले में आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की धारा 63 तथा ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103, 104 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

You cannot copy content of this page