विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता : हर्ष साहू ने कहा ग्राम स्तरीय स्पर्धाओं से ग्रामीण खिलाड़ियों को मिल रहा लाभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में आयोजित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता के चौथे दिन खाडा की की टीम ने अपना दबदबा जमाया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजसेवी हर्ष साहू ने कहा कि गांव में क्रिकेट स्पर्धाओं से ग्रामीण खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने के लिए आयोजन किया जा रहा है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन कुल 6 मैच खेला गया ।जिसमें प्रथम मैच कुथरेल और पीपरछेड़ी के मध्य खेला गया जिसमें पीपरछेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 8 विकेट खोकर 52 बनायें जवाब में कुथरेल की टीम 6 ओवर 4 विकेट खोकर 53 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टिकेश्वर रहे।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंन्द्र यादव ,अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंदकुमार सेन, मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, समाज सेवी हर्ष साहू,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, रूपेश देशमुख, डॉ जे डी चेलक,दिग्विजय सिन्हा ,पंडित महेंद्र पांडे उपस्थित रहे।

द्वितीय मैच में ग्राम नगपुरा और बोरीगारका के मध्य खेला गया जिसमें बोरीगारका ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 60 बनायें जवाब में ग्राम नगपुरा की टीम ने 7 विकेट खोकर 38 रन ही बना सकी । बोरीगरका ने यह मैच 21 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच तोमेश रहे।

तृतीय मैच खाड़ा और धनोरा के मध्य खेला गया जिसमें खाड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 122 बनायें जवाब में ग्राम धनोरा के टीम 6 ओवर 5 विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी। यह मैच खाड़ा ने 99 रनों जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच झम्मन रहे।
चौथा मैच बोरीगरका और मतवारी के मध्य खेला गया जिसमें बोरीगरका ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 47 बनायें जवाब में ग्राम मतवारी की टीम ने 6 ओवर 7 विकट खोकर 44 रन ही बना पाई । यह मैच 3 रनों बोरीगरका विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित रहे।

पांचवा मैच खाड़ा और कुथरेल के मध्य खेला गया जिसमें खाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 5 ओवर में 5 विकेट खोकर 65 बनायें जवाब में ग्राम कुथरेल की टीम ने 5 ओवर में 4 विकेट खो कर 36 रन ही बना पाई ।इस प्रकार खाड़ा 29 रनों यह मैच जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच झम्मन रहे।
अंतिम मैच खाड़ा और बोरीगरका के मध्य खेला गया जिसमें खाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ6 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 बनायें जवाब में ग्राम बोरीगरका की टीम ने 6 ओवर में5 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी इस तरह यह मैच ग्राम खाड़ा ने 23 रनों यह मैच जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच झम्मन रहे। इस तरह प्रतियोगिता के चौथे दिन के मैच में ग्राम खाड़ा की टीम चैम्पियन रहा ।
इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू, विनय चन्द्राकर, कान्हा ठाकुर, गौरव , विशू मतवारी , सिभु ढीमर, राजेन्द्र साहू, हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा ,स्कोरर महेश सिन्हा, ललित निर्मलकर, कमेंट्री खिलेंन्द्र यादव , डॉ लचमेंद्र साहब, पप्पू साहू ने किया। भागीरथी ढीमर, लुकेश देवांगन उपस्थित थे।