BHU में भाषण देकर वायरल हुईं रायपुर की नम्रता, स्टूडेंट की बातों ने अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का खींचा ध्यान, बजाने लगे तालियां

रायपुर (छत्तीसगढ़)। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुए काशी- तमिल संगमम कार्यक्रम मैं एक स्टूडेंट के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है । स्टेज पर दमदार अंदाज में हिंदी और तमिल में बात करती हुई लड़की का अंदाज देखकर देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तालियां बजाते रहे।

इस स्टूडेंट का नाम नम्रता वर्मा है। नम्रता वर्मा रायपुर की ही रहने वाली हैं। इन दिनों बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं। काशी तमिल संगम कार्यक्रम में नम्रता को भी भाषण देने का मौका मिला और अपने अनोखे अंदाज से नम्रता ने सभी का ध्यान खींचा।

हिंदी में नम्रता ने मदन मोहन मालवीय को महामना कहते हुए उन्हें प्रणाम किया और तमिल बोलते हुए तमिलनाडु से आए लोगों को वनक्कम भी कहा। काशी तमिल संगम कार्यक्रम के समापन समारोह में नम्रता ने यह भी कहा कि यह देश के अलग-अलग प्रांतों अलग-अलग बोली भाषा में व्यवहार करने वालों के मिलन का शुभारंभ भी है