राजनांदगांव जिले के मदनवाडा में नक्सली मुठभेड़ में 12 जुलाई 2009 को एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों के शहादत के मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता की जाएगी। इस मुठभेड़ के बाद प्रदेश के विवादित पुलिस अधिकारी मुकेश गुप्ता की संदिग्ध भूमिका होने की चर्चा जोरों पर रही थी।
रायपुर (छत्तीसगढ़) । शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर दौरे के दौरान यहां सत्यम चौक के पास शहीद विनोद चौबे के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसी दौरान उन्होंने शहीद परिवारों व शहरवासियों की मांग पर मदनवाडा कांड की न्यायिक जांच कराए जाने की घोषणा की है। 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव के मदनवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा दो जवानों को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर एसपी विनोद चौबे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हुए थे । मौके पर नक्सलियों ने उनके पहुंचने से पहले बारूदी सुरंग में ब्लास्ट कर दिया था। पुलिस वाहनों के अनियंत्रित होने पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना में एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे।