दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम ने क्षेत्र के बड़े करदाताओं से बकाया की वसूली करने के लिए सख्त कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बकायादारों के नल कनेक्शन को काटा जा रहा है। सोमवार को 8 वार्डो के 17 बकायादारों के नल कनेक्शन काटे जाने की जानकारी निगम प्रशासन द्वारा दी गई है। बताया गया है कि बकायादारों को सूचीबद्ध किया गया है। जिनमें से 87 बड़े बकाादारों को कर अदायगी समझाइश देकर पानी की सप्लाई अवरुद्ध किए जाने की चेतावनी दी गई है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने राजस्व विभाग की बैठक लेकर इस संबंध में अधिकौरियों को दिशा निर्देश दिए थे।
इनके काटें गए नल कनेक्शन
निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में जिन बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए है, उनमें वार्ड 8 तकियापारा के अब्दुल गफ्फार, प्रेमाबाई, मोहन नगर वार्ड के आदित्य नारायण तिवारी, रोमलाल, हरिशंकर दुबे, वार्ड 23 दीपक नगर के मूलचंद जैन, कृपाल कौर, आपापुरा वार्ड के रमेश कुमार राठी, साधिया बाई, गंजपारा वार्ड की मानकी बाई, तहसील कार्यालय केंटींन, फत्ते मोहम्मद, जगन्नाथ मेहता, पुलिया बाई, वार्ड 41 केलाबाड़ी की सुषमा बाई, वार्ड 42 कसारीडीह के रघुनाथ सिंह, और वार्ड 44 के मुन्शी रजा सहित 17 करदाता शामिल है। इन पर निगम का 22 लाख 52 हजार 296 रु. का कर बकाया है।