पितरों की शांति में रहेगी आईआरसीटीसी की भूमिका, पिंड दान स्पेशल पैकेज किया जारी, चंद सीटें शेष

रायपुर (छत्तीसगढ़) । इस वर्ष पितर पक्ष में पितरों की शांति के लिए किए जाने वाले पिंड दान में  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का भी योगदान रहेगा। 14 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पितर पक्ष के लिए आईआरसीटीसी ने पिंड दान के लिए विशेष पैकेज जारी किया है। इसके तहत दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के निवासियों को गया और बनारस ले जाने, ठहरने, घूमने और वापसी की सुविधा 6450 रु. प्रति व्यक्ति में उपलब्ध कराई जा रही है। आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 दिन 4 रात के इस पैकेज में आने-जाने की कन्फर्म  स्लीपर ट्रेन टिकट  के साथ होटल में रहना, नॉन एसी गाडी द्वारा घूमना फिरना और भोजन व्यवस्था के साथ, गाइड एवं यात्रा इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान  की जाएगी| यात्रा  20 सितम्बर से प्रारंभ होगी और 24 सितम्बर की  वापसी निर्धारित है| पैकेज के लिए निर्धारित 70 सीट्स में से 50 सीट्स की बुकिंग हो गई है। अधिक जानकारी के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के हेल्पलाइन नंबर 9121273439 पर संपर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page