दुर्ग (छत्तीसगढ़)। समाज कल्याण विभाग छ.ग.शासन के दिशा निर्देश अनुसार 4 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के आतिथ्य में राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन इदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के सामने, जोरा ग्राउण्ड रायपुर (छ.ग.) में किया गया। जिसमें दुर्ग जिले से लगभग 500 दिव्यांगजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियो के दिव्यांगजन, दिव्यांगजन से संबंधित स्वैच्छिक संस्था एवं राज्य के सभी विभागीय जिलों को सम्मिलित करते हुए 8 श्रेणियों में दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार चयन समिति के माध्यम से चयन किया गया।
समारोह में जिला दुर्ग को दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकजन, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणकारी योजनाओं को सफल संचालन हेतु छत्तीसगढ़ में जिला दुर्ग को सर्वाेत्तम जिला श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तथा कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग को पुरस्कार अनिला भेड़िया मंत्री समाज कल्याण विभाग छ ग.शासन, द्वारा शील्ड, प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये।
इस प्रकार दुर्ग जिला को दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकजन, उभलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ चलाये जा रहें, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय सर्वाेच्च सम्मान प्राप्त करना विभाग व पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण मान डॉ. शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन, एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर, ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छ.ग.योग आयोग तथा समाज कल्याण विभाग छ.ग. शासन, सचिव भुवनेश यादव, संचालक रमेश कुमार शर्मा, अपर संचालक, पंकज वर्मा उपसंचालक, धर्मन्द्र कुमार साहू तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले के दिव्यांगजन, अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित रहें।