नई दिल्ली। बिलकिस बानो के बलात्कारियों को ‘संस्कारी ब्राह्मण’ बताने वाले बीजेपी नेता को गुजरात में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है. गुजरात के पूर्व मंत्री चंद्रसिंह राउलजी को गोधरा से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है। वे छह बार से गोधरा से विधायक हैं। चंद्रसिंह अगस्त 2017 में पिछले गुजरात चुनाव के पहले, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शिफ्ट हुए थे। वे गुजरात सरकार की उस कमेटी का हिस्सा थे जिसने बिलकिस बानो से रेप और उसके परिवार के नौ लोगों की हत्या के 11 दोषियों की रिहाई के पक्ष में सर्वसम्मति से फैसला दिया था।
राउलजी को एक इंटरव्यू में यह कहते हुए सुना गया था, “वे ब्राह्मण हैं और ब्राह्मणों को अच्छे संस्कार के लिए जाना जाता है। हो सकता है कि यह उन्हें दंडित करने का किसी का गलत इरादा हो।” चंद्रसिंह ने यह भी कहा था कि जेल में दोषियों का व्यवहार अच्छा था। गौरतलब है कि बिलकिस मामले के दोषियों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को रिहा किया गया था और एक दक्षिणपंथी ग्रुप ने फूल और मिठाई से इनका स्वागत किया था।
गुजरात सरकार ने अपनी माफी नीति के तहत इन लोगों की रिहाई की मंजूरी दी थी। मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने 11 दोषियों को बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में 21 जनवरी 2008 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में बंबई हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा था।
राउलजी के इस बयान की विभिन्न पाटियों ने जमकर निंदा की थी। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के कन्वेनर वाय सतीश रेड्डी ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए था, “वे ब्राह्मण हैं, अच्छे संस्कार के आदमी हैं। जेल में उनका आचरण अच्छा था”: भाजपा विधायक राउलजी……बीजेपी अब रेपिस्ट को ‘अच्छे संस्कार वाला’ बताती है। एक पार्टी के निचले स्तर की यह पराकाष्ठा है।”