दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत, घूमते घूमते तालाब में उतर गए थे नहाने

तालाब में नहाने गए दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। छात्र घर में परिजनों को बताए बिना तालाब गए थे। हादसे का शिकार हुए छात्रों की उम्र 9 व 10 वर्ष है। घटना पोटिया के शीतला तलाब की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पानी में छात्रों के डूबने का यह हादसा रविवार सुबह हुआ। सुभाष नगर निवासी चिंटू पिता सुनील पारथे (10 वर्ष) तथा अभिषेक पिता संजू यादव (9 वर्ष) सबेरे घर से घूमने के लिए निकले थे। दोनों घूमते घूमते पोटिया के शीतला तलाब जा पहुंचे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे। घटना के समय तालाब पर किसी के न होने से उन्हें बचाया नहीं जा सका और डूबने से उनकीं मौत हो गई। दोनों सुभाष नगर के संस्कार विद्या मंदिर के छात्र थे। पद्मनाभपुर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
लावारिस सायकल मिलने से हुआ अंदेशा
हदासे के बाद क्षेत्रवासियों ने तालाब किनारे लावारिस हालत में सायकल देखी। पास में ही चप्पल व कपड़े रखे हुए थे। तालाब में किसी के नहाते नही दिखने पर हादसे का अंदेशा हुआ। तालाब के पानी में खोजबीन करने पर दोनों के शव मिलें।

You cannot copy content of this page