सीआईएसएफ में मुन्नाभाई, पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य सरगना

सीआईएसएफ में मुन्नाभाई के मामले में पुलिस ने एक रैकेट का भांडाफोड़ किया है। नौजवानों को विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलाने के लिए इस गिरोह द्वारा मुन्नाभाईयों को उन युवाओं की जगह परीक्षा में शामिल कराया जाता था। इस रेकेट का संचालन हरियाणा की शहीद भगत सिंह स्पोर्टस एंड डीफेंस एकेडमी के माध्यम से किया जा रहा था। जिसका संचालक राजेश तक्षक है। राजेश कुमार तक्षक को पुलिस गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई है। आरोपी की गिरफ्तारी उतई पुलिस ने हरियाणा के चरखी दादरी से की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सीआईएसएफ के उतई स्थित टे्रनिंग सेंटर में हाल में आयोजित भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाईयों की मौजूदगी का खुलासा हुआ था। भर्ती बोर्ड ने पाया था कि लिखित परीक्षा में अन्य और शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूसरे युवक द्वारा शिरकत दी जा रही है। इस मामले में 32 मुन्नाभाईयों को पकड़ा गया था। सभी आरोपियों के दुर्ग भिलाई के निवासी होने के फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए गए थे। इस मामले को सीआईएसएफ द्वारा उतई पुलिस के हवाले किया गया था। मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि नौजवानों को नौकरी दिलाने के लिए हरियाणा के सतपाल सिंह, भूपेन्द्र कुर्रे, राजेश कुमार तक्षक द्वारा अपने साथियों के साथ इस गोरखधंधे का संचालन किया जा रहा है। इनके द्वारा संचालित शहीद भगत सिंह स्पोर्टस एंड डिफेंस एकेडमी के माध्यम से इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी सतपाल सिंह और भूपेन्द्र कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजेश कुमार तक्षक हरियाणा के चरखी दादरी में अपने परिचित के यहां छिपा हुआ है। हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा चरखी दादरी, हलीमंडी में इस ऐकेडमी का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से नौजवानों को नौकरी दिलाने मुन्नाभाईयों की मदद ली जाती है। पुलिस ने एकेडमी से एडमिशन रजिस्टर, 25,800 रु. नगद सहित दस्तावेंज जब्त किए है। आरोपी को गिरफ्तार कर चरखी दादरी न्यायालय में पेश किया गया जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को दुर्ग लाया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
फर्जीवाड़ा के इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दल दिल्ली व हरियाणा भेजा गया था। उतई थाना के एसआई सतीश पुरिया, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह राजपूत, कांस्टेबल वार नायक, चंद्रा, अजय ढीमर, जगजीत सिंह की चरखी दादरी से आरोपी राजेश कुमार तक्षक को हरियाणा पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका थी।

You cannot copy content of this page