सी-मार्ट पहुंचे बीआईओ के क्षेत्रीय प्रबंधक : की दीपावली की खरीदारी

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा राजेश कुमार दास ने महिला समूहों द्वारा घरेलू उत्पादों  और सजावटी सामग्री की सी-मार्ट में खरीदी की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एस.आलोक ने उन्हें दीपावली के लिए महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित गिफ्ट हेम्पर भेंट किया। गिफ्ट हेम्पर उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत ही 35 गिफ्ट हेम्पर का ऑर्डर दिया। ताकि वे दीपावली पर अपने करीबी नाते रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों, दोस्तों और कर्मचारियों को ये गिफ्ट हेम्पर भेंट कर सकें। इतना ऑर्डर मिलने पर बिहान दीदियां काफ़ी खुश थी। स्थानीय उत्पादों को ख़रीदने के लिए अब लोगों का रुझान सी-मार्ट की ओर बढ़ने लगा है।

प्रबंधक दास ने हाथ ट्राली ले कर घूम कर सी-मार्ट में रखी सामग्री देखी और घरेलू उपयोगी समान, सजावटी सामग्री की ख़रीदी की। उन्होंने सी-मार्ट की सलीके से रखे गए समान और सजावट की तारीफ़ की। क्षेत्रीय प्रबंधक दास ने दीदियों से बातचीत की। बिहान दीदियों ने उन्हें बताया दीपावली त्यौहार को देखते, गिफ्ट पैक, एलईडी बल्ब, अगरबत्ती, सजावटी समान के साथ ही नमकीन बरी, पापड़, अचार, साबुन, आदि की बिक्री काफ़ी है। इस मौके पर लीड बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव साथ थे।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने भी विभिन्न पर्वों  के अवसर पर स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए गिफ्ट पैक का संजीवनी या सी-मार्ट के माध्यम विक्रय क्रय करने का आग्रह किया है। ताकि स्थानीय उत्पादों को और बढ़ावा मिले साथ ही स्थानीय लोगों को रोज़गार मिले। ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिये गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने के लिए सी-मार्ट की योजना को लागू की गयी है| जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के बाजारो से जोड़ा जा रहा है और शहरों में सी-मार्ट को आधुनिक शोरूम की तरह स्थापित किया गया है| इस सुविधा से राज्य मे रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है और राज्य के ग्रामीण नागरिको के जीवन स्तर मे सुधार भी आ रहा है|