गुरुग्राम के आयोजित नेशनल अर्बन समिट में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को जैविक पद्धति से तेलीबांधा तालाब के शुद्धिकरण व पुनर्जीवीकरण के लिए नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है । उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय योजना ,सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह से रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने आज यह पुरस्कार ग्रहण किया।
रायपुर(छत्तीसगढ़) । गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय नगरीय विकास सम्मेलन में रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा तालाब संरक्षण की दिशा में किए गए कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। जैविक पद्धति से तालाबों के शुद्धिकरण की अभिनव तकनीक का उपयोग रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर पालिक निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार तेलीबांधा तालाब में पारिस्थितिकी संतुलन को बरकरार रखते हुए प्राकृतिक तरीके से की जाने वाली तालाब की सफाई के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड एवं नीरी का सहयोग लिया जा रहा है। इस तेलीबांधा मॉडल की सराहना देशभर में की जा रही है और देश के विभिन्न शहरों से विषय विशेषज्ञ तेलीबांधा तालाब का निरीक्षण कर अपने शहरों में भी इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं। गुरुग्राम में आयोजित नेशनल समिट में अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने रायपुर में संचालित विभिन्न कार्ययोजनाओं का प्रजेंटेशन दिया और नागरिक सेवाओं के उन्नयन के लिए संचालित योजना और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी।