मौलिक के अपहरण में एक युवती की भूमिका आई सामने

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । बोरसी मार्ग से स्कूल जाते समय अपहृत साढे़ चार साल के मौलिक के अपहरण में एक युवती की भी भूमिका थी। यह खुलासा मौलिक से पूछताछ में पुलिस के सामने हुआ है। मौलिक ने पुलिस को बताया कि उसे स्कूल वाहन से जबरिया उतार कर ले जाने वाले आरोपियों में एक युवती थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। उसने यह भी बताया कि युवती का व्यवहार उसके प्रति युवकों के अपेक्षा खराब था।
बोरसी से अपहरण करने के बाद आरोपी राजनांदगांव की ओर भागे थे। रास्ते में मौलिक को सोमनी के पास छोड़ दिया था। जहां से देर रात पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का दावा है कि आरोपी पुलिस के सघन पतासाजी अभियान के दबाव के कारण सोमनी में छोड़ कर भाग गए। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने का दावा भी पुलिस ने किया है।