दिल्ली निवासी विदेशी महिला के साथ लूट की घटना में नया खुलासा हुआ है। आरोपी टेक्सी ड्रायवर ने बताया कि महिला ने उसके साथ बदसलूकी की थी और उसकी गाड़ी को लात मार दी थी। जिससे उसे गुस्सा आ गया और वह सामान लेकर चला गया था। महिला को लूटना अथवा सामान को चोरी करने की उसकी मंशा नहीं थी। पुलिस में कल सोमवार को यह शिकायत दर्ज कराने वाली महिला मूल रुप से उज्जबेकिस्तान की है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। यह मामला पद्मनाभपुर पुलिस के सामने सोमवार को सामने आया था। महिला ने शिकायत की थी कि वह जिस टेक्सी में बैठकर आ रही थी, उसके ड्राइवर सामान छीनकर भाग गया है। महिला मूल रुप से उज्जबेकिस्थान की निवासी है और हिंदी, अंग्रजी ठीक से नहीं बोल पा रही थी। शिकायत का मूल अर्थ समझने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। महिला ओगेल नाजारोव ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को दल्ली राजहरा से रायपुर एयरपोर्ट जा रही थी। इसके लिए उसने दल्ली राजहरा से टेक्सी किराए पर ली थी। दुर्ग पहुंचने पर टेक्सी ड्रायवर ने उसे महाराजा चौक के पास उतार दिया और सामान लेकर भाग गया। बैग में कपड़े के अलाव दो लाख रु. नगद के साथ 300 डॉलर थे। जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। महिला को सुपक्षा की दृष्टि से सखी सहेली सेंटर में रखा गया। पतासाजी कर आरोपी ड्रायवर को हिरासत में ले लिया गया। विदेशी महिला का सामान भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में अलग ही मामला सामने आया।
दल्लीराजहरा निवासी आरोपी ड्रायवर योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि वह महिला को लेकर दल्ली राजहरा से रायपुर एयरपोर्ट के लिए जा रहा था। रास्ते में ग्राम अंड़ा के पास महिला ने बदसलूकी प्रारंभ कर दी थी। जिसके बाद मिनिमाता चौक (पुलगांव चौक) पहुंच कर गुगल मेप पर नक्शा देखा और पुलगांव बायपास की ओर गाड़ी मुडवा दी। जिसके बाद महाराजा चौक के पास टेक्सी से रुकवा कर उतर गई। इस दौरान टेक्सी को महिला द्वारा लात मार दी गई। अपनी रोजी रोटी को लात मारे जाने से वह नाराज हो गया और महिला को वहीं छोड़ टेक्सी लेकर चला गया। बाद में टेक्सी के साथ महिला का सामान भी ले जाने पर उसे गल्ती का आभास हुआ और यह समान उसने अपने मरौदा निवासी परिचित के पास सुरक्षित रखवा दिया। इसमें किसी भी सामान को उसने निकाला नहीं। बाद में पुलिस उसे पकडकर ले आई। पुलिस हकीकत जानने का प्रयास कर रहीं है। वहीं कार को जब्त कर लिया है।