मुख्यमंत्री से सहकारी बैंक बस्तर संभाग के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेे आज शाम उनके निवास कार्यालय में सहकारी बैंक के बस्तर संभाग के लिए नवनियुक्त प्राधिकारी शंकर धुरवा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्राधिकारी शंकर धुरवा सहित उपस्थित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने खेती किसानी सहित बस्तर संभाग में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में भी औपचारिक चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में सहकारी बैंक के पदाधिकारी मांडवी दीक्षित, पुरुषोत्तम पाटील, सुनील गोस्वामी, नरेंद्र भंडारी, रमाशंकर, नरोत्तम और हिमांशु  भी उपस्थित थे।