नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 7 अगस्त को भी बारिश हुई है। बारिश की गतिविधियों के बीच दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 दर्ज की गई थी। दिल्ली में सोमवार को भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम पूर्वानुमान निजी एजेंसी के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ उत्तर की ओर आ चुका है। यही वजह है कि पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश देखी जा रही है। हालांकि, बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलजमाव देखने को मिला है। वहीं, कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति नजर आई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी है, इससे उमस में और कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में अब मौसमी गतिविधियां कम होने वाली हैं, लेकिन दिल्ली एनसीआर में हल्की फुल्की बारिश अभी जारी रहेगी।