दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मित्रता दिवस के अवसर पर ग्राम कुथरेलवासियों ने ओनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने मित्रता को यादगार बनाने प्रतीक के रुप में यहां पीपल के पौधे का रोपण किया। पीपल के इस पौधे को ग्रामवासियों ने स्वंय की नर्सरी मे तैयार किया था। रोपण के दौरान कुथरेल ग्राम के यशवंत देशमुख, प्रेमलाल देशमुख, डायमन देशमुख, छन्नु साहू, देवा साहू आदि उपस्थित थे।