राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी 30 नवंबर तक अपने पत्र को निर्धारित पत्र पेटी में से 30 नवंबर तक मुख्य पोस्टमास्टर जनरल , छत्तीसगढ़ परिमंडल, रायपुर, पिन 492001 के पते पर प्रेषित कर सकते हैं।
रायपुर (छत्तीसगढ़)। भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित ‘ढाई आखऱÓ पत्र लेखन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लोगों को भी अपनी लेखन प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में व्यापक पैमाने पर मनाई जाएगी। इसी कड़ी में डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में भी इस अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता में महात्मा गांधी को संबोधित करते हुए पत्र लेखन का विषय होगा प्रिय बापू ,आप अमर हैं। पत्र अंग्रेजी, हिंदी अथवा क्षेत्रीय भाषा में लिखा जा सकता है। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी प्रथम वर्ग में 18 वर्ष तक और द्वितीय वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोग बापू के नाम पत्र लिख सकेंगे। प्रतियोगिता के तहत 500 शब्दों में अन्तर्देशीय वर्ग में और 1000 शब्दों में लिफाफा वर्ग में पत्र लिखना होगा। सर्वश्रेष्ठ पत्रों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। राज्य और परिमंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में दस हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी, जबकि अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में पचास हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में दस हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।