राजनांदगांव जिले में मठभेड़, सुरक्षा बलों ने किया 7 नक्सलियों को ठेर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागनदी थान क्षेत्र में मुठभेड़ में 7 नक्सलीयों के मारे जाने पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ के जवानों की बहादुरी व हौसलें की सराहना की। उन्होंने नई दिल्ली से राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी से दूरभाष पर बात की माआवोदियों के साथ मुठभेड़ की जानकारी ली।

फाइल फोटो

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के राजनांदगांव जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों को बागनदी थाना क्षेत्र के सीतागोटा के पास जंगल में आग लगने की सूचना थी। जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मौक पर पहुंचने पर महाराष्ट्र सीमा से लगे शेरपार और सीतागोट की पहाडिय़ों के बीच नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार अब तक एक एके-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल सहित अन्य गोला बारूद के साथ सात शव मिले हैं। खोज अभियान जारी है।