छत्तीसगढ़ जनचौपाल सब के लिए सिद्ध हो रहा लाभदायक परिधि का होगा आत्मानन्द स्कूल में दाखिला अम्बिकापुर 12 जुलाई 2022 कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दोनों दिव्यांगों को ट्राइसिकल की चाबी सौंपी। मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में अम्बिकापुर के गांधीनगर निवासी दिव्यांग मोती सिंह व मेण्ड्राकला निवासी दिव्यांग रोहित सोनी को ट्राइसिकल मिला। मोती व रोहित ने हेलमेट पहनकर ट्राइसिकल चलाते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। कक्षा पांचवीं का छात्र धर्मेन्द्र को तत्काल टीसी मिल जाने से खुश हुआ। नमनाकला की परिधि सोनी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशवपुर में पहली कक्षा में दाखिला होगा। घुटरापारा निवासी वृद्धा श्रीमती मुन्नी को पीएम आवास मिलेगा। कलेक्टर व एसपी ने लोगां की समस्या सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किये। सभी वर्ग के लोगों की समस्या का समाधान होने से जनचौपाल लाभदायक सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप लोगां की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निराकरण जनचौपाल के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों का संवेदनशीलता पूर्वक निराकरण करें। उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम चैनपुर के ग्रामीणों ने पानी की समस्या के निदान हेतु बोर खनन कर हैंडपम्प लगवाने की मांग की। कलेक्टर ने पी.एच.ई. विभाग के अधिकारियों को अति शीघ्र ग्राम चैनपुर में बोर खनन कराने के निर्देश दिए।