दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अंजोरा बाइपास पर स्थित टोल प्लाजा के समीप एमआर डेवलपर के खिलाफ प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कार्रवाई में यहां की गई प्लाटिंग और बाउंड्रीवाल को अवैध बताते हुए जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान निगम, टाउन प्लानिंग और राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा। वहीं संस्थान के संचालक मनोज राजपूत ने इस कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण और दुर्भावना से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।
प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज बुधवार की सवेरे यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि एमआर डेवलपर द्वारा बिना अनुमति के अवैध तरीके से प्लाट कटिंग की जा रही है। जिसके लिए पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके बावजूद यह अवैध कार्य जारी था। जिसके चलते टाउन प्लानिंग, निगम प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की योजना बनाई और आज सवेरे एमआर ले-आउट एंड डेवलपर के 50 एकड़ में फैले कार्य स्थल पर पहुंचे। यहां अधिकारियों के निर्देश पर बनाई गई बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार को जेबीसी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त और एसडीएम विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस कार्रवाई को अवैधानिक बताते हुए संचालक मनोज राजपूत ने बताया कि उनके द्वारा नियमों के तहत बकायदा सभी विभागों अनुमति प्राप्त की गई है। इसके बावजूद यह पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करना प्रशासन की दुर्भावना को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के वर्तमान पटवारी के संरक्षण में आसपास काफी संख्या में जमीनों की अवैध प्लाटिंग की जा रही है। जिस पर प्रशासन मौन है। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।